रिखणीखाल हादसा: संविदा लाइनमैन की मौत पर सीएम धामी ने तीन इंजीनियरों को किया सस्पेंड, अधिकारियों से मांगा जवाब
पौड़ी जनपद के रिखणीखाल क्षेत्र में बिजली लाइन पर कार्य के दौरान संविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को यूपीसीएल के तीन इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही विभाग के अन्य अधिकारियों से जवाब-तलबी भी की गई है।
लैंसडाउन विधायक महंत दलीप सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिशासी अभियंता विनीत सक्सेना, उपखंड अधिकारी चंद्रमोहन और अवर अभियंता शुभम कुमार के खिलाफ निलंबन के निर्देश दिए। यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एम.आर. आर्य ने इस संबंध में आदेश जारी कर तीनों अधिकारियों को क्रमश: हल्द्वानी, देहरादून और रुद्रप्रयाग कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि कार्यस्थल पर लापरवाही या गैर-जिम्मेदाराना रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यूपीसीएल समेत सभी विभागों को कार्यस्थलों पर सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कड़े कदम जरूरी हैं। सीएम ने सभी कर्मचारियों के लिए हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट, ग्लव्स, इन्सुलेटेड औजार जैसे जरूरी सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार हर कर्मचारी की सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है और किसी भी स्तर पर लापरवाही को क्षमा नहीं किया जाएगा।