उत्तराखंड के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होंगे अब आयुष्मान योजना से जुड़े
उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का फैसला लिया है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी ने इस संबंध में सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को निर्देश जारी किए हैं।
अब तक राज्य के 614 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) में से अधिकांश आयुष्मान योजना में शामिल नहीं थे। इसी तरह 83 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) में से सिर्फ 59 को ही योजना में सूचीबद्ध किया गया है, जबकि शेष 24 CHC अभी योजना से बाहर हैं।
प्रदेश भर से लगातार मांग उठ रही थी कि आम जनता को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही आयुष्मान योजना का लाभ मिले, जिससे उन्हें बड़े अस्पतालों की ओर भागना न पड़े। इसे ध्यान में रखते हुए, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने शेष सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है।
इस पहल से अब राज्य के दूरस्थ और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को भी निशुल्क उपचार और आयुष्मान कार्ड के लाभ उनके घर के पास ही मिलने लगेंगे।