अहमदाबाद विमान हादसा: हरिद्वार में मां गंगा से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना, दी गई श्रद्धांजलि
गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया है। इस त्रासदी में 265 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इन सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए 13 जून को हरिद्वार के सर्वानंद घाट पर एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई।
प्रार्थना सभा में पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने मां गंगा को पुष्प अर्पित कर सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मंत्रोच्चारण किया। उन्होंने कहा, “हमने मां गंगा से प्रार्थना की है कि वे इन आत्माओं को मोक्ष प्रदान करें और उनके परिजनों को इस कठिन समय में सहनशक्ति दें।”
अधीर कौशिक ने इस मौके पर सरकार से अपील की कि हादसे की उच्च स्तरीय और पारदर्शी जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुखद घटना न हो।
विमान हादसे की प्रमुख जानकारी:
- हादसा 12 जून को हुआ, जब एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (फ्लाइट AI171) लंदन के लिए रवाना हुआ था।
- टेक ऑफ के कुछ ही मिनटों के भीतर विमान एक इमारत से टकराकर क्रैश हो गया।
- विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 12 क्रू मेंबर भी शामिल थे।
- हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री की जान बच गई है और उसका इलाज जारी है।
- टक्कर से इमारत में मौजूद 24 अन्य लोगों की भी मृत्यु हो गई।
- विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, जिनका इस दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। वह लंदन में अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे।
हरिद्वार में गूंजती प्रार्थनाओं और बहते आंसुओं के बीच देश ने एकजुट होकर इस त्रासदी में अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।