देश के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव ने टेका शिरोधार्य, महंत देवेंद्र दास से की मुलाकात
कारगिल युद्ध के हीरो और परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव ने मंगलवार को देहरादून स्थित श्री दरबार साहिब में दर्शन किए और श्री दरबार साहिब के प्रमुख महंत देवेंद्र दास से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर दरबार साहिब की परंपरा अनुसार उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
कैप्टन योगेंद्र ने देवेंद्र दास के साथ मुलाकात कर सेना में अपने अनुभव साझा किए और राष्ट्र सेवा को सर्वोच्च कर्तव्य बताया। उन्होंने कहा कि जवानों के साहस और बलिदान से ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।
बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) के औरंगाबाद अहीर गांव निवासी कैप्टन योगेंद्र ने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की शिक्षा मिशन और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा, “ये संस्थान जनकल्याण की अद्भुत दृष्टि को दर्शाते हैं।”