यूसीसी पंजीकरण में तेजी: अब तक 10,020 आवेदन स्वीकृत, 248 खारिज
उत्तराखंड के देहरादून नगर निगम क्षेत्र में समान नागरिक संहिता (UCC) के तहत नागरिकों का पंजीकरण तेजी से जारी है। अब तक कुल 10,585 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 10,020 को मंजूरी मिल चुकी है। जबकि 248 आवेदन खारिज कर दिए गए हैं और करीब 150 आवेदन अभी प्रक्रियाधीन हैं।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, खारिज किए गए आवेदनों में मुख्य रूप से दस्तावेजों की कमी, थर्ड पार्टी पंजीकरण न होना, या गलत जानकारी जैसी समस्याएं पाई गईं। कुछ मामलों में आवेदकों की उम्र भी निर्धारित सीमा से कम पाई गई। UCC के नियमों के अनुसार, पुरुषों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और महिलाओं के लिए 18 वर्ष तय की गई है।
विवाह व रिलेशनशिप श्रेणी में कुल 26 आवेदन आए, जिनमें से एक आवेदन दस्तावेजों की कमी के कारण रद्द कर दिया गया।
सब-रजिस्ट्रार को दी गई जिम्मेदारी
नगर निगम ने पंजीकरण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए 10 सब-रजिस्ट्रारों को नियुक्त किया है, जो अलग-अलग वार्डों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
पार्षदों ने जताई नाराजगी, तैयारी अधूरी रही
कई पार्षदों ने शिविरों की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है। पार्षद अल्पना राणा ने कहा कि उन्होंने पूरी तैयारी की थी, लेकिन टीम नहीं पहुंची। वहीं दीपनगर वार्ड के पार्षद दिनेश सती का कहना है कि जनता को पूर्व सूचना दिए बिना शिविर आयोजित करना व्यर्थ है। अन्य पार्षदों ने भी बताया कि केवल शिविर लगाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि लोगों को UCC की प्रक्रिया और महत्व के प्रति जागरूक करना आवश्यक है।
15 वार्डों में नहीं लग पाए शिविर
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर 21 मई से 9 जून तक पंजीकरण शिविर लगाए जाने थे, लेकिन 15 से अधिक वार्डों में शिविर नहीं लग पाए। अधिकारियों का कहना है कि संबंधित पार्षदों का सहयोग न मिलने के कारण ऐसा हुआ।
मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था, जिनकी देखरेख में शिविरों का संचालन होना था। CDPO अभिनव साह के अनुसार, जिन वार्डों में शिविर नहीं लग पाए, वहां जल्द ही शिविर आयोजित कराए जाएंगे।