कैंची धाम में ट्रैफिक जाम से स्थानीय लोग और पर्यटक परेशान, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को घेरा
उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम में भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कैंची धाम की वजह से नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर तक का पूरा क्षेत्र जाम की चपेट में है, जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
आर्य ने कहा कि सरकार के पास ट्रैफिक जाम से निपटने का कोई ठोस रोडमैप नहीं है। रानीबाग-भीमताल, भवाली-कैंची, नैनीताल-भवाली और अल्मोड़ा-कैंची जैसी सड़कों पर लगातार वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। इससे पूरा क्षेत्र जाम में फंसा हुआ नजर आता है।
उन्होंने यह भी बताया कि कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण केवल नैनीताल ही नहीं, बल्कि अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जाने वाले रास्ते भी प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही काफ़ी जगहों पर सड़कों की खराब हालत ने यात्रा को और मुश्किल बना दिया है।
यशपाल आर्य ने कहा कि हल्द्वानी से कुमाऊं के पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में अब पहले से दोगुना समय लग रहा है, जिससे पर्यटक इस क्षेत्र की यात्रा से बचने लगे हैं।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि ट्रैफिक जाम की वजह से बीमार मरीज भी समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं। पहाड़ों के अधिकतर अस्पताल महज़ रेफरल सेंटर बनकर रह गए हैं और गंभीर मरीजों को हल्द्वानी या मैदानी इलाकों के अस्पतालों में रेफर किया जाता है। जाम के कारण कई बार मरीज जिंदगी और मौत से जूझते नजर आते हैं।