पौड़ी घोटाला- कागजों में दिखाए 140 से अधिक कनेक्शन, लगे महज 40 कनेक्शन
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल उर्फ़ मिंटू ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे.
आरोप लगा कि इन्होंने भ्रष्टाचार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना के तहत कळजीखाल के नलई गांव में कागजों में 140 से अधिक कनेक्शन बाट दिए. जब कि गांव में महज 40 कनेक्शन लगे. संजय डबराल जिन्होंने कनेक्शन देने का काम ठेके पर लिय. और गांव मैं उतने लोग नहीं जितने कनेक्शन कागजों में दिखा दिये. यही नही फर्जीवाड़ा कर मिलभगत से लाखों पैसे का गबन कर डाला ये आरोप लगा
जिसके बाद कांग्रेसी नेता ओर ठेकेदार संजय मिंटू डबराल सहित इंजीनियर से योजना में गबन के 15 लाख की वसूली की जा रही है. बता दें कि इनकी शिकायत सामने आने पर ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने बीडीओ को जाँच के निर्देश दिए थे ओर जाँच में गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी. इसके साथ ही डीएम ने भी पूरे मामले का संज्ञान लिया था और यह मामला उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंचा था. मुख्यमंत्री धामी ने भी उचित कार्रवाई की बात कही थी और आखिरकार पेयजल निगम ने ठेकेदार संजय मिंटू डबराल को ब्लैक लिस्ट कर काली सूची में डाला दिया हैं.
वही गांव वालों ने मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों की जगह सलाखों के अंदर है. ऐसे में भट्टाचार्य को सलाखों के अंदर भेजा जाना चाहिए.