उत्तराखंड़ के सुनील सिंह नेगी ने फतह की एवरेस्ट की चोटी
गढ़वाल राइफल्स के जवान सुनील सिंह नेगी ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह कर ली। खराब मौसम के चलते उन्हें एक बार बीच रास्ते से लौटना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दोबारा चढ़ाई शुरू कर 27 मई को एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराया।
मूल रूप से टिहरी जनपद के चमियाला गांव निवासी सुनील सिंह नेगी वर्तमान में देहरादून के बड़ोवाला में रहते हैं और 6 गढ़वाल राइफल्स की हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) गुलमर्ग में बतौर जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) इंस्ट्रक्टर तैनात हैं।
उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को 32 सदस्यीय टीम के साथ माउंट एवरेस्ट अभियान के लिए नेपाल रवाना हुए थे। 23 मई को अत्यंत खराब मौसम के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा, जिस कारण टीम के 10 सदस्य बेस कैंप लौट गए। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दोबारा चढ़ाई शुरू की। आखिरकार 27 मई को उन्होंने चोटी पर पहुंचकर भारत का तिरंगा लहराया।
शनिवार को नेपाल से लौटने के बाद ‘हिंदुस्तान’ से विशेष बातचीत में नेगी ने बताया कि इससे पहले वह सात हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाली कई पर्वत चोटियां फतह कर चुके हैं, लेकिन यह पहली बार था जब उन्होंने आठ हजार मीटर से ऊपर की चढ़ाई की।