अंकिता की मां की भावुक प्रतिक्रिया: “अगर फांसी मिलती, तभी मिलती सच्ची शांति” – ANKITA BHANDARI MURDER CASE VERDICT
देहरादून | 30 मई 2025
उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को इंसाफ मिला, लेकिन परिवार का दर्द अब भी बाकी है। बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में कोर्ट ने तीनों दोषियों पुलकित आर्या, अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। लेकिन फैसले के बाद अंकिता की मां सोनी देवी की भावुक प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने फांसी की सजा की मांग दोहराई है।
मां सोनी देवी बोलीं – “फैसले से पूरी तरह संतुष्ट नहीं”
अदालत का यह फैसला भले ही कानून के नजरिए से एक बड़ी जीत हो, लेकिन मां का दिल अभी शांत नहीं है। सोनी देवी ने कहा:
“तीनों दोषियों को फांसी की सजा मिलती, तो ही हमें सच्चा न्याय और शांति मिलती। जब तक ऐसे अपराधियों को सख्त से सख्त सजा नहीं दी जाएगी, तब तक समाज में डर नहीं बैठेगा।”
जनता के समर्थन को बताया हिम्मत का सहारा
सोनी देवी ने पूरे संघर्ष के दौरान स्थानीय लोगों और जनआंदोलन को अपने परिवार की सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि:
“यह सिर्फ हमारे परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की लड़ाई थी। हमें जो समर्थन मिला, वही हमारी हिम्मत बना। हम उन सभी का दिल से आभार जताते हैं जिन्होंने तीन साल तक हमारा साथ दिया।”
फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाने का संकेत
भावनाओं से भरी सोनी देवी ने कहा कि वह इस फैसले को अंतिम नहीं मानतीं। उन्होंने संकेत दिए कि यदि जरूरत पड़ी तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगी:
“जो अपराध मेरी बेटी के साथ हुआ, उसकी पीड़ा एक मां ही समझ सकती है। यह फैसला उदाहरण नहीं बन पाया। हमें आगे भी लड़ना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे।”
अंकिता की आत्मा को मिली कुछ हद तक शांति
सोनी देवी ने उम्मीद जताई कि कोर्ट के इस फैसले से अंकिता की आत्मा को कुछ हद तक शांति जरूर मिली होगी। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जब तक समाज में बेटियों के खिलाफ होने वाले ऐसे जघन्य अपराधों पर पूरी तरह अंकुश नहीं लगेगा, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।