गंगा में नहाते समय बहीं तीन बच्चियां, दो की दर्दनाक मौत, ऋषिकेश की घटना से मचा कोहराम
ऋषिकेश | 30 मई 2025
उत्तराखंड के ऋषिकेश में शुक्रवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। आईडीपीएल चौकी क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने गई तीन नाबालिग लड़कियां अचानक तेज बहाव में बह गईं। स्थानीय युवक की तत्परता से एक बच्ची को तो बचा लिया गया, लेकिन दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई, जिससे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
🛑 ट्यूशन के रास्ते में गंगा में उतरी थीं बच्चियां
पुलिस के मुताबिक, विस्थापित कॉलोनी शिव चौक गली नंबर-6 निवासी:
- अंजली (13 वर्ष)
- नेहा (14 वर्ष)
- एक अन्य अंजली (10 वर्ष)
तीनों शुक्रवार को ट्यूशन के लिए घर से निकली थीं। गर्मी से राहत पाने के लिए रास्ते में ही गंगा किनारे रुक गईं और नहाने के लिए नदी में उतर गईं।
🚨 तेज बहाव ने छीन ली मासूमों की जान
गंगा में उतरते ही तीनों बच्चियां तेज बहाव में फंस गईं और डूबने लगीं। घटनास्थल पर मौजूद एक स्थानीय युवक ने उन्हें डूबता देखा और तुरंत नदी में कूद गया। वह 10 वर्षीय अंजली को तो सकुशल बाहर निकालने में सफल रहा, लेकिन बाकी दो लड़कियों को नहीं बचा सका।
🛟 रेस्क्यू ऑपरेशन और मौत की पुष्टि
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के गोताखोरों ने तेजी से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। दोनों बच्चियों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने उन्हें तुरंत एम्स ऋषिकेश पहुंचाया।
लेकिन दुखद रूप से, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
🧾 पोस्टमार्टम के बाद सौंपे जाएंगे शव
आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने जानकारी दी कि दोनों बच्चियों के शव एम्स की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
इस हादसे के बाद मृत बच्चियों के घरों में कोहराम मच गया है, और पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल बना हुआ है।
⚠️ गंगा में नहाते समय बरतें सावधानी
यह घटना एक बार फिर से गंगा नदी में नहाने के खतरों की ओर ध्यान दिलाती है। प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बिना निगरानी या सावधानी के तेज बहाव वाले क्षेत्रों में प्रवेश न करें, खासकर बच्चों को नदी के पास अकेले न भेजें।