लक्सर के हॉस्पिटल में हथियारबंद बदमाशों का हमला, डॉक्टर और उनकी पत्नी पर जानलेवा वारदात, CCTV में कैद हुई घटना
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लक्सर-रुड़की रोड पर स्थित आर्यन हॉस्पिटल में देर रात दो हथियारबंद बदमाश घुस आए और हॉस्पिटल संचालक डॉ. बाबू राम और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। यह पूरी घटना हॉस्पिटल में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
🔍 क्या है पूरा मामला?
घटना सोमवार देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। डॉ. बाबू राम के बेटे विकास आर्य ने बताया कि रात दो बजे एक मरीज आया था, जिसे उनके पिता ने चेक किया। इसके करीब एक घंटे बाद यानी लगभग सवा तीन बजे, जब डॉक्टर बाबू राम बैठकर आराम कर रहे थे, तभी दो हथियारबंद बदमाश हॉस्पिटल में घुस आए और हमला कर दिया।
बदमाशों ने डॉक्टर के साथ-साथ उनकी पत्नी पर भी वार किए। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल डॉक्टर दंपती को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
📹 CCTV फुटेज बना अहम सुराग
पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें बदमाशों की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह मामला किसी पुरानी रंजिश या साजिश से जुड़ा हो सकता है।
🚨 पुलिस कर रही तफ्तीश
लक्सर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। एसपी ग्रामीण और लक्सर सीओ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इलाके में तनाव का माहौल है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।