पौड़ी में घटिया सड़क निर्माण पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन
उत्तराखंड सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त और बेहतर सड़क नेटवर्क बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है, लेकिन पौड़ी गढ़वाल जिले के कल्जीखाल ब्लॉक में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत हो रहे डामरीकरण कार्य में भारी अनियमितताएं हो रही हैं।
एक हफ्ते में उधड़ी नई सड़क
ग्रामीणों ने बताया कि बौंसाल-पिपला-टेका-मिर्चोड़ा और बौंसाल-मुंडेश्वर-कल्जीखाल मार्गों पर डामरीकरण का कार्य किया गया है, लेकिन सिर्फ एक सप्ताह में ही नई सड़क जगह-जगह से टूटने लगी है। इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन
सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पौड़ी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर प्रदर्शन किया और सड़क निर्माण में घोर लापरवाही का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 34 किलोमीटर की सड़क पर बिछाया जा रहा डामर मानकों के अनुरूप नहीं है, जिसकी मोटाई भी संतोषजनक नहीं है। इससे अंदेशा है कि यह सड़कें कुछ ही महीनों में फिर से खराब हो जाएंगी।
सरकारी धन का दुरुपयोग: ग्रामीण
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने इसे सरकारी धन का दुरुपयोग बताया और आरोप लगाया कि ठेकेदार और संबंधित अधिकारी मिलकर लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि 10 जून तक निर्माण कार्य की जांच नहीं कराई गई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे कलक्ट्रेट कूच कर बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
प्रशासन से नहीं मिला जवाब
इस मामले में जब पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान और PMGSY अधिकारियों से प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क किया गया तो किसी भी अधिकारी ने जवाब नहीं दिया। इससे ग्रामीणों में और भी नाराजगी देखी जा रही है।