ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के छात्रों को मिला शानदार प्लेसमेंट, चेयरमैन ने किया सम्मानित
देहरादून,
उच्च वेतन पैकेज पर नौकरी पाने वाले ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा का उद्देश्य केवल छात्रों को नौकरियों में प्लेस करना नहीं है, बल्कि उन्हें नौकरी देने योग्य बनाना भी है।
उन्होंने यह बात विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही, जहां देश की शीर्ष कंपनियों में चयनित छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी कैंपस के कुल 150 छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. घनशाला और वाइस चेयरपर्सन डॉ. राखी घनशाला ने 61.99 लाख रुपये तक के पैकेज पाने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र और एक लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार प्रदान किए।
सम्मान पाने वाले 150 छात्र-छात्राएं हैं, बीटेक से प्रियांशी सुयश, आशुतोष, श्रेयाश्री, अर्पिता, मानसी, यश त्यागी, प्रेरणा, आस्था, रोहन, खुशी जैन, प्रियांशी, साक्षी जैन, प्रियांशु, साक्षी, विधि सिंह, श्रेया, और एमबीए से दीक्षांत, चंचल, निकिता, श्रेया राज, वंशिका, श्रेयांश, श्रेया, कमलदीप, अंशुल आर्य, रिमझिम शर्मा आदि शामिल थे।
डॉ. घनशाला ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों को नई तकनीकों से जोड़ रहा है और अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में उनकी प्रतिभा को निखार रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्टार्टअप और शोध के क्षेत्र में भी विश्वविद्यालय छात्रों को हरसंभव सहयोग देगा।
समारोह में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह सहित कई पदाधिकारी, छात्र और अभिभावक उपस्थित रहे।