उत्तराखंड निवासी संदिग्ध जासूस बठिंडा में गिरफ्तार, फोन में मिले संवेदनशील दस्तावेज
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और सीजफायर के बीच, देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क मोड में हैं। इसी दौरान, पंजाब के बठिंडा सैन्य छावनी में एक संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम रकीब है, जो उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के रोशनी गांव का निवासी है। वह पिछले कई वर्षों से बठिंडा सैन्य छावनी में दर्जी का काम कर रहा था।
पुलिस और खुफिया एजेंसियों को रकीब की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। तलाशी के दौरान उसके मोबाइल फोन में पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी के नंबर और सेना से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज मिले। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके दोनों मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
बठिंडा एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी रकीब के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उसके फोन में संदिग्ध नंबर पाए जाने के बाद उनकी जांच की जा रही है। रकीब को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है ताकि उसकी संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया जा सके।
सैन्य अधिकारी की शिकायत पर रकीब के खिलाफ बठिंडा कैंट पुलिस ने केस दर्ज किया। उसे सेना ने पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंपा। बठिंडा एसएसपी अमनीत कौंडल ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। जांच में कई सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं।
अब जांच की जा रही है कि रकीब पाकिस्तान से कब और कैसे जुड़ा और उसने किस प्रकार की संवेदनशील जानकारी साझा की। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि उसने कई महत्वपूर्ण सूचनाएं लीक की हैं।
इससे पहले 29 अप्रैल को भी बठिंडा सैन्य छावनी से एक अन्य व्यक्ति सुहेल कुम्बर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह पाकिस्तानी महिला के संपर्क में था और संवेदनशील सूचनाएं दे रहा था।