मसूरी: हाईस्कूल में ओकग्रोव स्कूल की कुमकुम रानी ने 98.2% अंक लाकर मारी बाज़ी, बनी टॉपर
मसूरी में घोषित हुए हाईस्कूल परीक्षा परिणामों में ओकग्रोव स्कूल की छात्रा कुमकुम रानी ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अपनी इस शानदार उपलब्धि के साथ कुमकुम ने मसूरी में टॉप किया।
ओकग्रोव स्कूल की अन्य छात्राएं भी पीछे नहीं रहीं। कशिश राजपूत ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि अनुष्का गुप्ता ने 96.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा, समय सिंह और सफलजा राजा दोनों ने 95.2 प्रतिशत, यशराज ने 95 प्रतिशत, अक्षत, खुशबू, महक और सुरभि ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किए।
सीजेएम वेवरली स्कूल में भी शानदार प्रदर्शन
सीजेएम वेवरली स्कूल की छात्रा अनन्या सरीन ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं समृद्धि रावत 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और नैशिता गोयल तथा असदसत मोहन ने समान रूप से 94.6 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान साझा किया।
केंद्रीय विद्यालय में भी छात्रों ने दिखाया दमखम
केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जहाँ सविता ने 85.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि संजया ने 84.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई।
इन विद्यार्थियों की सफलता न केवल उनके परिवार और विद्यालय के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह पूरे मसूरी क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक भी है। ऐसे परिणाम यह दिखाते हैं कि लगातार परिश्रम, आत्मविश्वास और सही मार्गदर्शन से कोई भी छात्र ऊँचाइयों को छू सकता है।