बॉबी पंवार ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, राम कंडवाल बने नए कार्यकारी अध्यक्ष
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने संघ की कोर टीम को अपना इस्तीफा सौंपते हुए मार्च 2018 से अब तक की अपनी संघर्ष यात्रा और उपलब्धियों को साझा किया। बॉबी पंवार ने कहा कि उनका यह सफर हजारों युवाओं के साथ रोजगार की लड़ाई लड़ते हुए, और नकल माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गुजरा है।
उन्होंने बताया कि संघ के प्रयासों से सरकार को नकल रोधी कानून लागू करना पड़ा और इसके चलते उन्हें करीब डेढ़ दर्जन मुकदमों का भी सामना करना पड़ा। इसके बावजूद वे इस बात से संतुष्ट हैं कि आज हजारों युवा सरकारी विभागों में काम कर रहे हैं।
बॉबी पंवार ने टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था, जिसमें उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े युवाओं ने उन्हें पूरा समर्थन दिया। उन्होंने संगठन को गैर-राजनीतिक बताते हुए कहा कि इसी सिद्धांत के चलते उन्होंने अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला लिया है।
कोर टीम की कई बैठकों के बाद सर्वसम्मति से कोटद्वार निवासी राम कंडवाल को संघ का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही संघ की वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है।