देहरादून में लगेंगे हाई पावर इलेक्ट्रॉनिक सायरन, जिला प्रशासन ने जारी किया ₹25 लाख का बजटDEHRADUN SIREN FUND RELEASE | ALERT SYSTEM UPDATE
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और हाल ही में हुई मॉक ड्रिल के बाद देहरादून जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। शहर में अब 15 हाई-पावर इलेक्ट्रॉनिक सायरन लगाए जाएंगे, जिनके लिए ₹25 लाख का बजट स्वीकृत कर दिया गया है। ये सायरन तेज आवाज में दूर तक सुनाई देंगे और उन्हें पुलिस थानों व चौकियों पर स्थापित किया जाएगा।
📢 सभी सायरन होंगे कमांड सेंटर से जुड़े
इन सायरनों को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा, जिससे आवश्यकता पड़ने पर सभी को एक साथ एक्टिवेट किया जा सकेगा। यह प्रणाली आपातकालीन परिस्थितियों में तेजी से चेतावनी देने के लिए बेहद उपयोगी होगी, चाहे वह युद्ध जैसी स्थिति हो या कोई प्राकृतिक आपदा।
🔊 मॉक ड्रिल में सामने आई थी कमी
गौरतलब है कि 8 मई को आयोजित मॉकड्रिल के दौरान, आराघर चौकी, धारा चौकी, आईएसबीटी, एमडीडीए कॉलोनी और अन्य जगहों पर सायरन बजाए गए थे। लेकिन उनकी आवाज पर्याप्त नहीं थी, जिससे कई इलाकों तक अलर्ट नहीं पहुंच पाया। इस कमी को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने उच्च क्षमता वाले सायरन लगाने का निर्णय लिया।
🚨 सायरनों की रेंज और क्षमता
- 10 सायरन होंगे 8 किमी तक सुनाई देने वाले
- 5 सायरन की आवाज 16 किमी तक जाएगी
इन सायरनों का उपयोग हवाई हमलों के अलर्ट, भूकंप, बाढ़, या किसी भी आपदा के समय किया जा सकेगा।
💰 बजट और खरीद प्रक्रिया
जिलाधिकारी ने बताया कि ₹25 लाख की राशि अनटाइड फंड से स्वीकृत की गई है और सायरनों की खरीद के लिए क्रय आदेश (Purchase Order) भी जारी कर दिया गया है। जल्द ही ये उपकरण उपलब्ध कराकर स्थापना प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
यह कदम देहरादून की आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा।