IPL 2025: 17 साल के आयुष मात्रे ने मचाया धमाल, शेफर्ड ने महज़ 14 गेंदों में बनाई फिफ्टी
आईपीएल 2025 में RCB, मुंबई और गुजरात की टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। दिल्ली और पंजाब के बीच चौथे स्थान के लिए कड़ी टक्कर जारी है। वहीं, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने फैंस को एक बार फिर दिलचस्प मुकाबले का तोहफा दिया।
शनिवार को आईपीएल के 52वें मुकाबले में विराट कोहली की RCB और महेंद्र सिंह धोनी की CSK आमने-सामने थीं। रोमांचक मुकाबला आखिरी ओवर तक गया, लेकिन चेन्नई को सिर्फ 2 रनों से हार झेलनी पड़ी। धोनी ने इस हार की जिम्मेदारी खुद लेते हुए कहा कि वह आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर 15 रन नहीं बना सके।
हालांकि मैच का असली हीरो रहा चेन्नई का युवा बल्लेबाज़ 17 साल का आयुष मात्रे, जिसने अपने सिर्फ चौथे आईपीएल मैच में 48 गेंदों में 94 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इससे पहले 14 वर्षीय वैभव ने भी तीसरे ही मैच में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं। इन युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल नजर आ रहा है।
RCB की पारी की बात करें तो टीम ने 213 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली के 62, जैकब बर्थेल के 55 और रोमारियो शेफर्ड के तूफानी 53 रन शामिल रहे। शेफर्ड ने महज़ 14 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर इस सीजन की सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह IPL इतिहास में उनकी दूसरी जॉइंट फास्टेस्ट फिफ्टी रही।
शेफर्ड ने खलील अहमद के एक ओवर में 33 रन ठोककर मैच का रुख ही बदल दिया। CSK के लिए रविंद्र जडेजा ने भी 45 गेंदों में 77 रन बनाकर मैच को रोमांचक बनाए रखा। लेकिन आखिरी ओवर में RCB के यश दयाल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए धोनी, जडेजा और शिवम दुबे को रोक दिया और 15 रन डिफेंड कर दिए।
यह पहली बार नहीं था जब यश दयाल ने ऐसा किया हो — IPL 2024 में भी उन्होंने धोनी को आखिरी ओवर में आउट किया था। इस बार भी वही इतिहास दोहराया गया।
मैच के बाद रोमारियो शेफर्ड को उनकी तूफानी फिफ्टी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बैंगलोर के भीड़ भरे मैदान में RCB की इस जीत ने दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट दिया।
हालांकि CSK की यह हार उनके लिए कोई बड़ा नुकसान नहीं था, लेकिन उन लोगों को जरूर आईना दिखाया है जो कह कह रहे थे की धोनी के कप्तान बन्ते ही चमतकार हो जाएगा और सीएसके फायनल में पहुंच जाएगा.