14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाका, IPL में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया!
वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट इतिहास में बड़ा कमाल कर दिखाया है। महज 14 साल की उम्र में इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल में सबसे तेज भारतीय शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया है।
वैभव ने सिर्फ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिससे वह भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के पास था, जिन्होंने 35 गेंदों में शतक लगाया था। लेकिन जहां एक ओर रोहित एक दिग्गज हैं, वहीं वैभव अभी सिर्फ 14 साल के हैं — यही इस रिकॉर्ड को और भी खास बना देता है।
IPL इतिहास में भी वैभव सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ क्रिस गेल ने 30 गेंदों में शतक बनाकर यह कारनामा किया था। वहीं, भारतीय बल्लेबाजों में पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था, जिन्होंने राजस्थान के लिए खेलते हुए तेज़ शतक बनाया था। यूसुफ पठान ने भी वैभव की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जमकर तारीफ की है।
वैभव सूर्यवंशी ने इस पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए। एक पारी में इतने छक्के लगाने वाले वह अकेले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी भी ठोक दी — महज 17 गेंदों में, जिससे उन्होंने निकोलस पूरन (18 गेंदों में फिफ्टी) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
वैभव की बल्लेबाज़ी देखकर राहुल द्रविड़ भी अपने इमोशंस छिपा नहीं पाए। आमतौर पर शांत रहने वाले द्रविड़ भी स्टैंड्स में खड़े होकर खुशी से उछल पड़े।
राहुल द्रविड़ को ऐसा जोश में इससे पहले सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप जीतते समय या अब वैभव की धमाकेदार पारी के वक्त ही देखा गया है।
मैच का हाल:
- राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया।
- गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए थे, लेकिन वैभव ने अकेले दम पर मैच का रुख पलट दिया।
- वैभव ने गुजरात के डेब्यू कर रहे करीम जनत के एक ओवर में 30 रन बटोरकर उनके डेब्यू को भी भुला देने वाला बना दिया।
- राजस्थान ने 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत से राजस्थान के प्लेऑफ्स के सपने जिंदा रह गए हैं। वहीं, गुजरात की हार से मुंबई इंडियंस को फायदा मिला और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
जिस तरह का ये आईपीएल सीजन चल रहा है, उसमें अभी कुछ भी तय नहीं है। टॉप 4 में कौन रहेगा और कौन बाहर होगा, इसकी तस्वीर आखिरी मैचों तक साफ होगी।