ऋषिकेश और विकासनगर में दो दर्दनाक हादसे, गंगा और यमुना में डूबे युवकों की मौत
ऋषिकेश में गंगा नदी में डूबा युवक
शनिवार शाम ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र स्थित गौ घाट पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। हरियाणा के हिसार से आए प्रदीप ढाका (34 वर्ष) अपने चार दोस्तों के साथ घूमने आया था। गंगा नदी में नहाते समय प्रदीप गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बह गया। देखते ही देखते वह नदी में गायब हो गया।
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। देर रात तक युवक की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह से फिर से युद्धस्तर पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने हादसे के बाद गंगा तटों पर नहाने और तैराकी को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
एसडीआरएफ इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने बताया कि प्रदीप ढाका एक प्राइवेट बैंक में कार्यरत था और ऋषिकेश घूमने आया था।
विकासनगर में यमुना नदी में युवक की मौत
इसी तरह एक अन्य हादसा देहरादून के विकासनगर-कटापत्थर क्षेत्र में हुआ, जहां शनिवार शाम यमुना नदी में एक युवक डूब गया। डाकपत्थर पुलिस चौकी से सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
काफी खोजबीन के बावजूद अंधेरा होने के कारण शनिवार रात सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। रविवार सुबह पुनः अभियान शुरू किया गया। एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि युवक का शव बरामद कर लिया गया है। उसकी पहचान अभिषेक (28 वर्ष), पुत्र शशि पाल, निवासी ग्राम छरबा, तहसील विकासनगर के रूप में हुई है। शव को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए जिला पुलिस को सौंप दिया गया है।