IPL 2025: केएल राहुल का बदला! बल्ले से लखनऊ को हराया, मैच के बाद संजीव गोयंका को किया नजरअंदाज
आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। यह मैच न सिर्फ क्रिकेट के लिहाज से रोमांचक रहा, बल्कि मैदान के बाहर भी एक खास पल ने सभी का ध्यान खींचा।
दरअसल, दिल्ली की तरफ से खेलने वाले केएल राहुल ने मैदान में शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जोरदार जीत दिलाई। लेकिन चर्चा में रहा मैच के बाद का वह पल, जब राहुल ने टीम मालिक संजीव गोयंका से सिर्फ हाथ मिलाया और बिना कुछ कहे आगे बढ़ गए।
याद दिला दें कि पिछले सीजन में लखनऊ के मालिक संजीव गोयंका द्वारा राहुल के साथ सार्वजनिक रूप से गलत व्यवहार किया गया था। माना जा रहा है कि केएल राहुल ने उसी का जवाब अपने प्रदर्शन और व्यवहार से दिया है।
🏏 मैच का हाल:
- दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
- लखनऊ के ओपनर एडेन मार्करम (52) और मिचेल मार्श (45) ने तेज शुरुआत दी।
- मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया, लेकिन आयुष बडोनी (36) ने टीम को 159 रन तक पहुंचाया।
- दिल्ली के मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
🔥 दिल्ली की बैटिंग:
- अभिषेक पोरेल ने 51 रनों की सधी हुई पारी खेली।
- केएल राहुल (नाबाद 57 रन) और अक्षर पटेल (32 रन) ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई।
दिल्ली ने यह मुकाबला 18वें ओवर में ही अपने नाम कर लिया। राहुल को उनकी लाजवाब बल्लेबाज़ी के लिए सराहा जा रहा है, लेकिन उससे ज़्यादा सुर्खियों में रहा उनका व्यवहार, जिसमें उन्होंने यह साफ कर दिया कि वो अपनी बेइज्जती नहीं भूलते।
🧊 मैच के बाद का पल:
मैच के बाद जब संजीव गोयंका मुस्कराते हुए राहुल के पास आए और हाथ मिलाया, तो राहुल ने बिना आंख मिलाए आगे बढ़ जाना ही बेहतर समझा। ये इशारा काफी कुछ कह गया – “जवाब बल्ले से दिया जाता है, और इज्जत खुद कमाई जाती है।”
📊 पॉइंट्स टेबल अपडेट:
- दिल्ली दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
- लखनऊ हार के बावजूद पांचवें नंबर पर कायम है।