RCB vs PBKS: आईपीएल में आज बेंगलुरु और पंजाब का मुकाबला, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 – RCB VS PBKS MATCH PREVIEW
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 34वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में अब तक दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. दोनों टीमें मजबूत हैं और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए फेवरेट मानी जा रही हैं. प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल आरसीबी तीसरे नंबर पर काबिज है जबकि पंजाब किंग्स चौथे पायदान पर है. दोनों टीमों के बीच आज एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
IPL में आज बेंगलुरु बनाम पंजाब मुकाबला
रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. आरसीबी ने इस सीजन में अपने फैंस को खुश होने का मौका दिया है. टीम ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है और 2 मैच गंवाए हैं. आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स जैसी मजबूत टीमों को हराया है. वहीं, गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी की नजरें आज अमूल्य 2 प्वाइट्स हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचने पर होंगी.