IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को हराकर दर्ज की तीसरी जीत, जीत की लय में लौटती नजर आ रही टीम
आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले की, जो वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला गया। मैच था मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक 4 मुकाबले हार चुकी थीं और 2 जीत के साथ समान स्थिति में थीं। ऐसे में इस मैच की जीत दोनों के लिए बेहद अहम थी।
हैदराबाद की पारी – शानदार शुरुआत लेकिन कमजोर फिनिश
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाई। पिछले मैच में शतक जड़ चुके अभिषेक शर्मा ने इस बार 28 गेंदों पर 40 रन बनाए, जबकि ट्रैविस हेड 28 रन बनाकर विल जैक्स का शिकार हो गए।
इसके बाद हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई। ईशान किशन इस सीज़न में अब तक फ्लॉप ही रहे हैं और इस मैच में भी केवल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नितीश रेड्डी 19 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए, जबकि हैनरिक क्लासेन को जसप्रीत बुमराह ने 37 रन पर बोल्ड कर दिया।
आखिर में अनिकेत वर्मा (18) और पैट कमिंस (8) के योगदान से हैदराबाद 20 ओवर में 162 रन ही बना पाई।
मुंबई की पारी – संयम, संतुलन और थोड़ा ड्रामा
162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए यह मैच थोड़ा राहत भरा रहा। रोहित शर्मा, जो अब तक टूर्नामेंट में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे, उन्होंने 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए। यह उनके आत्मविश्वास के लिए अहम पारी साबित हो सकती है।
दूसरे ओपनर रयान रिकलटन ने भी 31 रन जोड़े। इसके बाद मैन ऑफ द मैच रहे विल जैक्स ने 36 रन बनाकर पारी को संभाला। सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाकर पैट कमिंस को अपना विकेट दे बैठे।
फिनिशिंग की जिम्मेदारी निभाई कप्तान हार्दिक पांड्या ने, जिन्होंने सिर्फ 9 गेंदों में 21 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया। हालांकि, आखिरी रन बनाने में मुंबई को थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। इस एक रन के लिए दो विकेट गिरे और पूरा एक ओवर लग गया, जिससे नेट रन रेट पर असर पड़ा। ये रन रेट आगे चलकर प्लेऑफ की दौड़ में अहम भूमिका निभा सकता है।
अब आगे क्या?
मुंबई इंडियंस अब जीत की लय में लौटती दिखाई दे रही है और टीम चाहेगी कि इस मोमेंटम को बरकरार रखे। वहीं, हैदराबाद की टीम अब भी निरंतरता के लिए जूझ रही है और उन्हें उम्मीद होगी कि अगली बार वो कम से कम 300 का स्कोर खड़ा करके टूर्नामेंट से विदाई लें।