IPL 2025: दिल्ली बनाम राजस्थान – सीजन का पहला सुपर ओवर और रोमांच चरम पर!
आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। यह मैच इतना जबरदस्त रहा कि इसमें टूर्नामेंट का पहला सुपर ओवर भी देखने को मिला — और क्या धमाकेदार रहा!
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही — ओपनर जेक फ्रेजर मैकगर्क एक बार फिर गैर-ज़िम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए। समझ नहीं आता कि इतने मौकों के बावजूद उन्हें क्यों खिलाया जा रहा है, जब वे हर मैच में नाकाम ही साबित हो रहे हैं। शायद करुण नायर या केएल राहुल से ओपनिंग कराना ज्यादा बेहतर होता।
हालांकि, करुण नायर भी इस मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने पारी को संभाला और धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया। 14 ओवर में दिल्ली का स्कोर था 105 रन। पोरेल ने 37 गेंदों में 49 और राहुल ने 32 गेंदों में 38 रन बनाए।
इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने मैच का रुख बदल दिया। स्टब्स ने 18 गेंदों में तेज़ 34 रन और अक्षर ने 14 गेंदों में शानदार 34 रन की पारी खेली। दिल्ली ने 20 ओवर में 189 रन बनाए।
जवाब में राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा ने शानदार अर्धशतक (दोनों ने 51-51 रन) लगाए और टीम को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन कप्तान संजू सैमसन रिब्स में गेंद लगने के कारण 31 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए, जिससे राजस्थान की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। टीम 188 रन तक ही पहुंच सकी और मैच टाई हो गया।
सुपर ओवर ड्रामा:
मिचेल स्टार्क ने आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन बचाकर दिखा दिया कि वह क्यों दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। उन्होंने शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल जैसे बड़े हिटर के सामने रन डिफेंड किए।
सुपर ओवर में भी राजस्थान ने एक बड़ी चूक की — उन्होंने स्टार्क के सामने फिर से हेटमायर को भेजा, जो असफल रहे। स्टार्क ने सुपर ओवर में राजस्थान को केवल 11 रन पर रोक दिया।
दिल्ली की तरफ से सुपर ओवर खेलने उतरे केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स, और उन्होंने संदीप शर्मा की चौथी गेंद पर ही टारगेट हासिल कर लिया। यहां राजस्थान की सबसे बड़ी गलती थी जॉफ्रा आर्चर की जगह संदीप शर्मा को सुपर ओवर देना, जबकि आर्चर इस मैच में शानदार फॉर्म में थे और 2 विकेट भी ले चुके थे।
मैच का नतीजा और असर:
राजस्थान को इस सीज़न की पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और वे अंक तालिका में आठवें स्थान पर फिसल गए। वहीं दिल्ली ने अपनी पांचवीं जीत के साथ टॉप पर कब्जा कर लिया है — वह अब तक की एकमात्र टीम है जिसने 5 मैच जीते हैं।
आईपीएल 2025 अब असली रोमांच पर है और हर मैच में कोई न कोई चौंकाने वाला मोड़ आ रहा है। अब एक छोटी सी गलती किसी भी टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है।