देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में स्वच्छता कार्मिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
देहरादून स्थित श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में मंगलवार को स्वच्छता कार्मिकों और पर्यावरण मित्रों के सम्मान व जागरूकता के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में योगदान देने वाले 100 से अधिक स्वच्छता कर्मियों को प्रोत्साहित किया गया और उन्हें स्वच्छता किट भी भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान सभी सफाई कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी और गर्व की झलक देखने को मिली।
यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के पटेल नगर परिसर स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल, आईक्यूएसी की निदेशक डॉ. दिव्या जुयाल, एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज़ के कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. पुनीत ओहरी और विश्वविद्यालय के कोऑर्डिनेटर डॉ. आर.पी. सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
मेयर सौरभ थपलियाल ने स्वच्छता कर्मियों को पर्यावरण मित्र बताते हुए कहा कि उनका कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण और समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता की शुरुआत हर दिन इन कर्मियों की मेहनत से होती है, और उनका योगदान किसी भी रूप में कमतर नहीं आंका जा सकता।
डॉ. दिव्या जुयाल ने कहा कि एसजीआरआर विश्वविद्यालय के स्वच्छता कर्मी वास्तव में पर्यावरण के सच्चे रक्षक हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान भी उन्होंने नायक की भूमिका निभाई। उन्होंने सभी स्वच्छता कर्मचारियों से अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और समय-समय पर हेपेटाइटिस व टेटनस जैसे टीकाकरण कराने की सलाह दी। साथ ही कार्य करते समय सुरक्षा उपकरण जैसे गमबूट, ग्लव्स और मास्क पहनने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
प्रोफेसर डॉ. पुनीत ओहरी ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों का कार्य समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है और हम सभी को उनके साथ सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए हर नागरिक को अपनी भूमिका निभानी होगी।
कार्यक्रम की सफलता में एसजीआरआर विश्वविद्यालय के फार्म डी संकाय के सदस्यों की भी अहम भूमिका रही।
