उत्तराखंड की बेटी प्रीतिका खर्कवाल ने अमेरिका में रचा इतिहास, जीती नेशनल ऑनर सोसाइटी स्कॉलरशिप
देहरादून: उत्तराखंड की एक और होनहार बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। चंपावत जिले के टनकपुर की रहने वाली प्रीतिका खर्कवाल ने अमेरिका की प्रतिष्ठित नेशनल ऑनर सोसाइटी स्कॉलरशिप जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस सम्मान के तहत उन्हें 25,000 डॉलर की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी।
नेशनल ऑनर सोसाइटी अमेरिका का एक प्रमुख शैक्षिक संगठन है, जो विद्यार्थियों को नेतृत्व क्षमता और अकादमिक उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करता है। 2025 के लिए इस स्कॉलरशिप के विजेता के रूप में टेक्सास के फ्रिस्को स्थित लेबनान ट्रेल हाईस्कूल की सीनियर छात्रा प्रीतिका खर्कवाल का चयन किया गया है। इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप के लिए पूरे अमेरिका से 16,000 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था।
प्रीतिका ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय विजेता बनकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है और यह उन्हें अपने नवाचारों के ज़रिए दुनिया में बदलाव लाने के लिए और अधिक प्रेरणा देगा।

प्रीतिका को अब अमेरिका के प्रसिद्ध पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिजनेस में पढ़ाई का अवसर भी मिल रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इसी विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं।
प्रीतिका के पिता आशुतोष खर्कवाल अमेरिका में जेपी मॉर्गन में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत एक आईटी प्रोफेशनल हैं। वहीं, उनकी छोटी बहन वर्णिका खर्कवाल ने हाल ही में मिडिल स्कूल कैटेगरी में ग्रैंड चैंपियनशिप जीतकर परिवार का नाम रोशन किया है।
इससे पहले भी प्रीतिका कॉरपोरेट यूथ लीडरशिप में सबसे कम उम्र की विजेता के रूप में मेंटोरिंग अवॉर्ड जीत चुकी हैं। वह एक मेंटल हेल्थ पॉडकास्ट “टॉक इट आउट विद प्रीतिका खर्कवाल” की होस्ट हैं और स्व-सहायता पुस्तक “इट्स टाइम टू स्टार्ट लुकिंग इन” की लेखिका भी हैं।
प्रीतिका की यह उपलब्धि न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है।