देहरादून जनसेवा केंद्र लूट केस, पुलिस के हत्थे चढ़ा आखिरी आरोपी, दिल्ली से की गिरफ्तारी – JAN SEVA KENDRA ROBBERY CASE
देहरादून: जन सेवा केंद्र में हुई लूट की घटना में फरार चल रहे आरोपी को थाना रायपुर पुलिस ने जहांगीर पुरी दिल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपी की बताई जगह से घटना में प्रयोग तमंचा 315 बोर और 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए. घटना में शामिल चार अन्य आरोपियों को पुलिस पहले से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली में हत्या के प्रयास में जेल जा चुका है.
ये है मामला: 11 मार्च को मंजीत पाल निवासी भगत सिंह कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके भाई के जन सेवा केंद्र में अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार आरोपी दिलशाद, साहिल, कामिल और राहुल राजपूत को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
आरोपियों से पूछताछ के दौरान लूट की घटना में एक अन्य आरोपी मोहित कुमार निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली का शामिल होने की जानकारी मिली थी. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी. लेकिन मोहित कुमार अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. हालांकि आखिरकार पुलिस ने लगातार प्रयास करते हुए आरोपी मोहित कुमार को जहांगीर पुरी दिल्ली से गिरफ्तार किया.
थाना रायपुर प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि आरोपी मोहित जहांगीर पुरी दिल्ली का निवासी है और साल 2018 में महेंद्रा पार्क थाना दिल्ली से हत्या के प्रयास के मुकदमे में जेल जा चुका है. कोर्ट में पेशी के दौरान उसकी पहचान साहिल उर्फ माया शूटर निवासी चांदपुर बिजनौर से हुई थी. जो हत्या के मुकदमे में पेशी पर दिल्ली कोर्ट में आता था.
साहिल ने ही उसे और उसके साथी राहुल को देहरादून में घटना करने के लिए चांदपुर बिजनौर बुलाया था. जहां से सभी आरोपियों ने योजना के अनुसार रायपुर स्थित जन सेवा केंद्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना में पुलिस ने आरोपी के चार अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.