पीएम मोदी ने धामी सरकार को तीन साल पूरे होने पर दी बधाई !
देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 23 मार्च को अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे कर लिए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर बधाई दी और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हुए कार्यों की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि धामी सरकार द्वारा राज्य में बुनियादी विकास के लिए जो कदम उठाए गए हैं, वे उत्तराखंड को आत्मनिर्भर और समृद्ध प्रदेश बनाने में सहायक साबित होंगे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह दशक उत्तराखंड के विकास का दशक होगा।
सीएम धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार
प्रधानमंत्री मोदी के संदेश के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए शुभकामनाएं और मार्गदर्शन से सरकार को जनकल्याणकारी योजनाओं को और प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने की प्रेरणा मिलेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “सेवा, सुशासन और विकास को समर्पित हमारी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए शुभकामनाओं हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तराखंड लगातार प्रगति कर रहा है। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, परिवहन और पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों में राज्य को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को दोहराते हुए कहा कि उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए उनकी सरकार पूरी तरह संकल्पबद्ध है।
प्रधानमंत्री के संदेश से उत्साहित होकर मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को भरोसा दिलाया कि सरकार जनता की सेवा के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी और प्रदेश को नए ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प जारी रहेगा।