टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस का शुभारंभ, मुख्यमंत्री और राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
टनकपुर से राजस्थान के दौराई तक यात्री रेल सेवा को सुगम बनाने के उद्देश्य से 15092/15091 टनकपुर-दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने (वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से) ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह कुमाऊं क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस नई ट्रेन सेवा से स्थानीय यात्रियों, पर्यटकों और माँ पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। साथ ही, इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा और ‘लोकल फॉर वोकल’ अभियान को नई गति मिलेगी।
रेलवे और सड़क संपर्क को मिलेगा बढ़ावा
इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने कहा कि हिंदू नववर्ष के शुभारंभ के साथ इस महत्वपूर्ण रेल सेवा की शुरुआत हो रही है, जिससे टनकपुर रेलवे स्टेशन को नई पहचान मिलेगी और पूरे क्षेत्र का विकास तेज होगा। उन्होंने बताया कि पर्वतीय इलाकों में रेल सेवाओं के विस्तार के लिए टनकपुर से बागेश्वर और रामनगर-चौकुटिया रेल लाइन का सर्वेक्षण किया जा रहा है।
इसके साथ ही, ऑल वेदर रोड परियोजना को भी और मजबूत किया जाएगा, जिससे सड़क संपर्क बेहतर होगा और आवागमन अधिक सुगम बनेगा।
नियमित संचालन और समय-सारणी
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर के अनुसार, इस एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन 30 मार्च 2025 से टनकपुर से और 31 मार्च 2025 से दौराई से सप्ताह में चार दिन किया जाएगा।
टनकपुर-दौराई (15092) समय-सारणी:
- टनकपुर से प्रस्थान: 18:20 बजे (सोम, बुध, शुक्र, रवि)
- प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव: खटीमा, पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, गुड़गांव, रेवाड़ी, अजमेर
- दौराई आगमन: 13:55 बजे (अगले दिन)
दौराई-टनकपुर (15091) समय-सारणी:
- दौराई से प्रस्थान: 16:05 बजे (सोम, मंगल, गुरु, शनि)
- प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव: अजमेर, रेवाड़ी, दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, खटीमा
- टनकपुर आगमन: 09:35 बजे (अगले दिन)
यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं
इस एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 16 आधुनिक एल.एच.बी. कोच लगाए गए हैं, जिनमें वातानुकूलित प्रथम-द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान, साधारण द्वितीय श्रेणी, और जनरेटर सह लगेज यान शामिल हैं।
टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस के संचालन से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के बीच यात्रा सुगम होगी, जिससे व्यापार, पर्यटन और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, रेलवे अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।