उत्तराखंड में 3 गुना मंहगी हुई जमीन
बढ़ती महंगाई के दौर में जहां खाने-पीने से लेकर रोजमर्रा की चीजें महंगी हो चुकी है तो वही उत्तराखंड में जमीनों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है प्रदेश में जमीनों के नए सर्किल रेट तय हो चुके है जिनमें जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रह है.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की अगर बात करें तो घंटाघर से आरटीओ कार्यालय तक जमीनों के सर्किल रेट 50 हजार से बढ़कर 62 हजार रुपये हो चुके हैं. आरटीओ से मसूरी बाईपास तक 40 हजार से बढ़कर 55 हजार, मसूरी बाईपास से कुठालगेट तक 24 हजार से 50 हजार, डोईवाला में पांच हजार से आठ हजार, आईटी पार्क क्षेत्र में 14 हजार से 35 हजार रुपये तक सर्किल रेट बढ़ चुके हैं.
बाकी जिलों की अगर बात करें तो प्रदेश के नैनीताल जिले में जमीन खरीदना सबसे महंगा है. नैनीताल के माल रोड पर सर्किल रेट एक लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर पहुंच गया है. जबकि अल्मोड़ा जिले में जमीने सबसे सस्ती है.
आपको बता दें की uttarakhand के मैदानी जिलों में बड़ी परियोजनाओं के चलते जमीनों के सर्किल रेट बढ़ गए हैं. वहीं, सरकार का यह तर्क है की जिन क्षेत्रों में नए हाईवे बन रहे हैं उन क्षेत्रों में सर्किल रेट बढ़ाने की कोशिश की गई है जिससे कि स्थानीय काश्तकारों को मुआवजे के रूप में लाभ मिल सके
अप सरकार जो सर्किल रेट लागू करने जा रही है उस पर यदि किसी को आपत्ति है तो उसकी सुनवाई की व्यवस्था भी की गई है मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति सर्किल रेट से संबंधित आपत्ति सुनेगी। जिसके बाद मुख्यमंत्री उक्त मामले पर अंतिम फैसला सुनाएंगे.