उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किए, 5 करोड़ का दान
चमोली/रुद्रप्रयाग: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का दौरा किया। पहले उन्होंने बदरीनाथ में भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और बाद में केदारनाथ पहुंचे।
सुबह करीब 9 बजे अंबानी ने बदरीनाथ धाम में पहुंचकर पूजा अर्चना की और वेद पाठ किया। इस दौरान बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उनका स्वागत किया। उन्होंने मंदिर समिति को 5 करोड़ रुपए का दान भी दिया है। अंबानी हर साल इस मंदिर में दर्शन करने आते हैं और दान करते हैं।
बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे: भगवान बदरी विशाल के कपाट शीतकाल के लिए 17 नवंबर को बंद किए जाएंगे। बंद होने के बाद भगवान नारायण की पूजा जोशीमठ के नृसिंह मंदिर और पांडुकेश्वर के योग ध्यान बद्री मंदिर में होगी।
केदारनाथ में भी किए रुद्राभिषेक: बदरीनाथ के बाद, मुकेश अंबानी ने केदारनाथ धाम में भी रुद्राभिषेक और पूजा की। उन्होंने बदरी केदार मंदिर समिति को 5 करोड़ 2 लाख रुपए का चेक भी भेंट किया।
अंबानी ने कोरोना काल में भी मंदिर समिति को दान देकर मदद की थी, और इस बार भी उन्होंने अपने दान से धार्मिक स्थलों को सहयोग दिया।