मंत्री धन सिंह रावत हर दो दिन में अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
श्रीनगर: हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में डीएम आशीष चौहान ने देर रात छापेमारी की, जिसके परिणामस्वरूप स्वास्थ्य व्यवस्था में कई खामियां उजागर हुईं। डीएम चौहान ने इस मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं। अब स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि वे अब हर दूसरे दिन अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे और सभी जिलाधिकारियों (डीएम) और उप-जिलाधिकारियों (एसडीएम) को भी अस्पतालों के निरीक्षण का निर्देश दिया है। यदि कहीं भी कमी पाई गई, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
पौड़ी में सीएमओ प्रशासनिक भवन का लोकार्पण:
मंत्री धन सिंह रावत अपने दो दिवसीय पौड़ी दौरे पर थे, जहां उन्होंने नव निर्मित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। यह भवन 4 करोड़ 40 लाख 71 हजार रुपए की लागत से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।