पहाड़ों पर आफत की बारिश: हल्द्वानी का गौला पुल टूटा, ट्रैफिक रोका गया, रूट डायवर्ट
हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पिछले 48 घंटे से हो रही मूसलधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। काठगोदाम स्थित गौला बैराज से सिंचाई विभाग ने लगभग 78,000 क्यूसेक पानी छोड़ा है, जिससे गौला नदी में भारी मात्रा में पानी आ गया है। इसके परिणामस्वरूप हल्द्वानी से गौलापार और पहाड़ों को जोड़ने वाला गौला पुल का एक हिस्सा बह गया है।
गौला पुल के किनारे का हिस्सा (पुस्ता) टूटकर नदी में गिर गया है, जिसके चलते यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एनएचएआई और प्रशासन के अधिकारी पुल का निरीक्षण कर रहे हैं। पुल के एप्रोच हिस्से के टूटने के कारण पहाड़ों की ओर जाने वाले वाहनों को अब काठगोदाम और कालाढूंगी होते हुए भेजा जा रहा है। सुरक्षा के दृष्टिगत पुल पर पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारी भी क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत की तैयारी में जुटे हुए हैं। अनुमान है कि मरम्मत में एनएचएआई को एक महीने का समय लग सकता है।
2021 में आई आपदा के कारण भी पुल का एप्रोच हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसे ठीक करने में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को कई महीने लगे थे। अब फिर से पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण विभाग पर सवाल उठ रहे हैं। भारी बारिश के चलते नदी अब शहर को जोड़ने वाली सड़क को भी नुकसान पहुँचा रही है और गौला नदी रेलवे लाइन की ओर भी कटान कर रही है, जिससे रेलवे लाइन और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को भी खतरा उत्पन्न हो गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, नितिन लोहनी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत पुल को बंद कर दिया गया है। पहाड़ों की ओर जाने वाले वाहनों को काठगोदाम और कालाढूंगी मार्ग से भेजा जा रहा है, जबकि सितारगंज की ओर जाने वाले वाहनों को लालकुआं होते हुए भेजा जा रहा है।