अल्मोड़ा : विकासखंड स्यालदे में ‘सपनों की उड़ान’ कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों ने दिखाई विभिन्न प्रतिभाएं
स्याल्दे। छात्रों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से विकासखंड स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को बीआरसी स्याल्दे में विकासखंड के सभी संकुलों से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। बच्चों ने स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण जागरूकता आदि सामाजिक मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सबका ध्यान आकर्षित किया।

लोक गीत हाय तेरो मिजात, गुलाबी मुखड़ी पर शानदार प्रस्तुति देकर बच्चों ने खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में छात्रों ने निबंध प्रतियोगिता, पेंटिग और कविता पाठ में अपना हुनर दिखाया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी वंदना रौतेला ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा को सपनों की उड़ान मिलती है। बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि व्यवहारिक ज्ञान का होना भी आवश्यक है। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया।

पेंटिंग में राकइका भरसोली की छात्रा संगीता थापा और राप्रावि घटबगड़ की छात्रा अर्चना, स्वरचित कविता पाठ में राप्रावि मोहनी ढैय्या, नुक्कड़ नाटक में जीजीआईसी स्याल्दे और प्राथमिक कफल गांव की टीम के साथ ही सामुदायिक सहभागिता में राप्रावि खटलगांव अव्वल रहे। टीएलएम स्टॉल प्रतियोगिता में संकुल उदयपुर ने बाजी मारी। राप्रावि वल्मरा, प्राथमिक ढीका, राइका कुलांटेश्वर, राप्रावि उपराडी, राउप्रावि कल्याणपुर आदि विद्यालयों के छात्र भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे।