उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नियुक्त हुए 104 लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य मंत्री ने अभ्यर्थियों को दी बधाई
उत्तराखंड में राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए 104 नए लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की गई है। इससे मरीजों को बाहर से खून और अन्य जांचों के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी; वे अब मेडिकल कॉलेजों में ही सभी आवश्यक जांच सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे।
देहरादून: उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 104 लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की गई है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने लिखित परीक्षा और अभिलेख सत्यापन के बाद चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी कर दी है। इन टेक्नीशियनों की तैनाती मेडिकल कॉलेजों में की जाएगी, जिससे मरीजों को समय पर जांच रिपोर्ट मिल सकेगी। इसके अलावा, भविष्य में मेडिकल सोशल वर्कर और नर्सिंग कॉलेज के ट्यूटरों की भी नियुक्तियां की जाएंगी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चयनित लैब टेक्नीशियनों को बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों को सुदृढ़ बनाने की दिशा में काम कर रही है ताकि लोगों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि 2020-21 में 306 टेक्नीशियन पदों पर भर्ती की गई थी और इस साल 2023 में 202 पदों पर चयन किया गया है।
डॉ. रावत ने कहा कि लैब टेक्नीशियनों की तैनाती से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 1455 नर्सिंग अधिकारियों के परीक्षा परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे और उनकी नियुक्ति भी की जाएगी। इसके साथ ही, मेडिकल सोशल वर्कर और नर्सिंग कॉलेज के ट्यूटरों की नियुक्तियों पर भी काम चल रहा है।