Sir Don Bradman कैसे केवल 0.06% पीछे रह गए
14 august 1948 के दिन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर डॉन ब्रेडमैन के विकेट ने उनहें 100% के ओसत से केवल .06% पहले ही रोक दिया.
विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के सर डोनल्ड ब्रेडमैन का बैटिंग औसत 91.94% का है.
इस पर्सेंटेज को 100 परसेंट का पर्फेक्ट नंबर बनाने के लिए उन्हें अपने आखिरी मैच में केवल 4 रन बनाने थे. लेकिन वो अपना खाता खोले बिना ही 0 पर आउट हो गए औऱ उनका औसत 91.94% पर ही रह गया.
27 अगस्त, 1908 को जन्में डॉन ब्रेडमैन का क्रिकेट करियर 20 सालों तर चला. जिसमें उन्होंने असाधारण बल्लेबाजी करते हुए महानता के ऐसे मापदंड बना डाले जो आज तक कोई भी बल्लेबाज पूरा नहीं कर पाया है.
सर डॉन ने कुल 55 टेस्ट मैच खेले और 6,996 रन बनाए. कुल 29 सेंचुरी और 13 हाल्फ सैंचुरी के साथ उनका टॉप स्कोर 334 रन का था. उन्होंने अपने करियर में केवल 6 छक्के मारे लेकिन 681 चौके मारे हैं.
ये उस दौर की बात है जब ना ही वनडे-क्रिकेट हुआ करता था और ना ही अच्छी पिच. यहां तक बल्लेबाज हेलमेट भी नहीं पहनता था और ना ही आज जितने रूल्स हुआ करते थे.