पीएम मोदी का विरोध करते-करते कांग्रेस देश के खिलाफ जाने लगी है- उत्तराखंड सीएम
इंडिया टीवी के चुनाव मंच पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोट जरूर कम पड़े, लेकिन जो लोग भी घर से निकले वो बीजेपी और पीएम मोदी को जिताने के लिए वोट देने गए
उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं, इसे लेकर उन्होंने कहा कि पहले चरण में मतदान जरूर कम हुआ। शुरुआत में इसे लेकर निगेटिव छवि जरूर बनी, लेकिन हमारे सामने विपक्ष तो है नहीं, इसलिए जो लोगो ने वोट दिए वो भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिताने के लिए घर से निकले
मुख्यमंत्री धामी ने कहा लोग विकास के साथ चल पड़े हैं। मोदी जी के साथ चल पड़े हैं। ऐसे में विपक्षी गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ता है। 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने बिना थके देश के लिए काम किया है। महिलाओं के लिए, गरीबों के लिए काम किया है। अब योजनाएं उनके लिए बनती हैं जिनको जरुरत है
वहीं मुख्यमंत्री धामी ने राहुल गांधी के तानाशाही वाले बयान पर कहा, “मैं जितनी बार उनके बारे में अच्छा आंकलन करता हूं, तो सोचता हूं कि अबकी बार वो थोड़ा सीरियस हो जाएंगे, लेकिन वो हर बार मुझे ही गलत साबित कर देते हैं। वो हमेशा मोदी जी के खिलाफ ही बोलते हैं। लगता है कि उन्होंने सिर्फ अपनी दादी की जीवनी को ही बार-बार पढ़ा है, इसलिए कुछ और नहीं सिर्फ उन्हें तानाशाही ही याद रहता है।”
वही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास सिर्फ घोटालों का, कांग्रेस ने देश में करप्शन को जन्म दिया.. इंडी अलायंस में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है..”
इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि , “ये वो लोग बात कर रहे हैं, जिनका इतिहास ही केवल घोटालों का रहा है। देश के अंदर ऐतिहासिक रूप से भ्रष्टाचार को जन्म देने के काम कांग्रेस या उसके गठबंधन में जो हैं, उनलोगों ने किया है।” उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हर दिन कोई ना कोई घोटाले के मामले सामने आते थे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर कहा कि उन्होंने हमेशा एक धर्म विशेष की पॉलिटिक्स की है।