श्री झण्डेजी मेला: देहरादून में होने जा रहा है ऐतिहासिक आयोजन
देहरादून: दून के प्रसिद्ध श्री झण्डेजी मेले का आयोजन 30 मार्च को होने जा रहा है। श्री दरबार साहिब में मेले की आयोजन समिति की बैठक में श्री झण्डेजी मेले की तैयारियों पर महत्वपूर्ण मंथन हुआ। मेले के दौरान लाखों संगतों के आने की सम्भावना है, जो इस प्रमुख आयोग का दिन-दहाड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
श्री झण्डेजी मेला हर साल सिखों के सातवें गुरु, श्री गुरु राम राय जी महाराज के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मेले का आयोजन हर साल श्री दरबार साहिब, देहरादून में किया जाता है।
मेले की आयोजन समिति ने तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की और आवश्यक कदम उठाए। समिति ने पुलिस प्रशासन का सहयोग भी मांगा है, ताकि मेले के दौरान संगतों की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
मेले के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा और संगतों को धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिलेगा।
30 मार्च को मेले का आयोजन होगा, जिसमें संगतों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस दिन कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी और दोपहर 4 बजे तक चलेगी। श्री झण्डेजी मेला के दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा लंगर की व्यवस्था भी की जाएगी।