विजिलेंस के द्वारा काशीपुर में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तारी
काशीपुर: विजिलेंस ने सीआरसी काशीपुर ब्लॉक में नियुक्त प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि सीआरसी काशीपुर ब्लॉक के बासखेड़ा काशीपुर स्थित राजकीय प्राइमरी पाठशाला के प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा और सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप ने प्राइवेट स्कूलों में चेकिंग के दौरान उनके स्कूल में मेंटेन की जाने वाले रजिस्टरों में पकड़ी गई कमियों को उच्च स्तर पर नहीं भेजने के बहाने में 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत पर विजिलेंस टीम ने गुरुवार को प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा को शिकायतकर्ता से 10,000/- (दस हजार) की रिश्वत लेते हुए और सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप को रिश्वत की मांग करने के साक्ष्य होने के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।