श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे
नरेंद्रनगर (टिहरी): श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीखों का एलान हो गया है। इस वर्ष 12 मई को ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 6 बजे धाम के कपाट खुलेंगे। आज बसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर टिहरी स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई। तेल-कलश यात्रा की भी तिथि 25 अप्रैल को तय हुई। इस दौरान राजमहल में कई विशिष्टजन एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
टिहरी राजदरबार नरेंद्रनगर में आज प्रातः से कपाट खुलने की तिथि घोषित करने के लिए कार्यक्रम शुरू हुआ। महाराजा मनुजयेंद्र शाह, सांसद रानी माला राज्यलक्ष्मी शाह सहित श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर (बीकेटीएसआई) अध्यक्ष अजेंद्र अजय, राजकुमारी शिरजा शाह की उपस्थिति में पंचांग गणना के पश्चात राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने तिथि निश्चित की, उसके बाद महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की। इस दौरान राजमहल परिसर में बदरी विशाल के उद्घोष से ध्वनि गूंज उठी।

इससे पहले श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी- सदस्यों ने तेल कलश राजदरबार को समर्पित किया। इसी कलश में राजमहल से तिलों का तेल पिलाकर 25 अप्रैल को तेलकलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो राजमहल से शुरू होकर कपाट खुलने की तिथि पर श्री बदरीविशाल के अभिषेक हेतु श्री बदरीनाथ धाम की ओर जाएगी।
इस अवसर पर बीकेटीएसआई अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निश्चित होने पर यात्रा की तैयारियों की शुरुआत कर दी गई है। मंदिर समिति आने वाले बजट में यात्रियों के सुविधाओं के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान करेगी। उन्होंने श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि के अवसर पर सभी को बधाई दी है।
कपाट खुलने की तिथि की घोषणा के अवसर पर मुकुंदानंद महाराज, डिमरी पंचायत अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, मंदिर समिति के सदस्य वीरेंद्र असवाल, श्रीनिवास पोस्ती, पुष्कर जोशी, भास्कर डिमरी, राजपाल जड़धारी, हरीश डिमरी, विनोद डिमरी, सुरेश डिमरी, मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, अनुसचिव धर्मस्व रमेश रावत, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़, माधव नौटियाल, संजय डिमरी, ज्योतिष डिमरी आदि मौजूद रहे।