गढ़वाल में स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री द्वारा बहुद्देश्यीय शिविर में योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
पौड़ी गढ़वाल: प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने विकासखण्ड थलीसैंण प्रांगण में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में भाग लिया और जनता को करीब 2 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। मंत्री ने 11 योजनाओं का शिलान्यास और 3 योजनाओं का लोकार्पण किया, जिनकी कुल लागत 34 लाख 69 हजार थी।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों ने योजनाओं के प्रदर्शन और प्रचार-प्रसार के लिए स्टॉल स्थापित किए। विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण भी किया गया और संबंधित शिकायतों पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
मंत्री ने शिविर में 16 सहकारिता के लाभार्थियों को लाख रुपये के चैक, 06 लाभार्थियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन, और 64 विद्यालयों को कम्प्यूटर वितरित किए।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 155 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्षा, सीएमओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।