Dehradun: बीजेपी में शामल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धने और यूकेडी नेता मोहन काला
देहरादून: सोमवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने अपनी पार्टी उत्तराखंड जन एकता पार्टी का बीजेपी में विलय कर दिया. इस मौके पर एक लंबे काफिले के साथ उनके हजारों समर्थक बीजेपी कार्यालय पहुंचे और पार्टी की सदस्यता ली. बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद दिनेश धने के कहा की प्रदेश की समस्याओं से लड़ने के लिए उनके प्रयास असफल रहे जिस वजह से उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है. उन्होंने कहा की वैचारिक रूप से हिंदुत्व और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत प्रधानमंत्री के कामों से प्रभावित होर उन्होंने ये फैसला किया है.
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता और समाजसेवी मोहन काला ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उनके साथ-साथ कैंट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके अनिरुद्ध काला और अन्य यूकेडी नेताओं ने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थामा है. बीजेपी कार्यालय में हुए कार्यक्रम में यूकेडी नेता मोहन काला अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान अनिरुद्ध काला समेत अन्य लोगों को भी महेंद्र भट्ट ने बीजेपी में शामिल कराया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने इस मौके पर मोहन काला और अन्य नेताओं का बीजेपी में शामिल होने पर स्वागत किया. बता दें की मोहन काला UKD के टिकट पर श्रीनगर विधानसभा से चुनाव सड़ चुके हैं. वहीं मोहन काला ने कहा की पिछले 10 सालों में बीजेपी द्वारा किए गए कामों से प्रभावित होकर उन्होंने आज बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है. दूसरी और अनिरुद्ध काला ने इसे अपनी घर वापसी बताते हुए कहा की देश में जिस तरह से विकास की धारा बह रही उसे देखते हुए उन्होंने घर वापसी की है.