DEHRADUN: कांग्रेस ने निकाली अंकिता भंडारी न्याय यात्रा
देहरादून में कांग्रेस पार्टी ने हाथीबड़खला चौक से लेकर गांधी पार्क तक अंकिता भंडारी न्याय यात्रा निकाली, जिस में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अंकिता भंडारी न्याय यात्रा तमाम अन्य लड़कियों को भी समर्पित है जिनके साथ शोषण प्रदेश में किया गया और जिनको न्याय अभी तक प्राप्त नहीं हुआ. साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार से यह सवाल पूछा की सरकार उसे VIP का नाम क्यों नहीं बता रही है. और उसे बचाने में क्यों लगी है क्योंकि वह इंसान कहीं ना कहीं सत्ता में बैठी भाजपा सरकार का प्रमुख प्रतीत व्यक्ति है जिसकी वजह से सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड में सारे सबूत को मिटाने में लगी हुई है.
वहीं इससे पहले अंकिता भंडारी की मां का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनहोंने अंकिता भंडारी की हत्या से जुड़े कथित VIP का नाम उजागर किया. इतना ही नहीं उन्होंने इस वीडियो में मुख्यमंत्री धामी को भी काफी खरी खोटी सुनाते हुए भूख हड़ताल करने की चेतावनी तक दी. अंकिता की मां ने कहा की BJP नेता अजय कुमार ही वो कथित वीआईपी हैं जिसे स्पेशल सर्विस देने की बात उठ रही थी. जिन अजय कुमार की यहां बात हो रही है वो और कोई नहीं बल्की उत्तराखंड बीजेपी के संगठन महामंत्री हैं…. इससे पहले वो पश्चिमी उत्तर प्रदेश यानी की मेरठ में बीजेपी के महामंत्री संगठन के पर थे. जिसके बाद सितंबर 2019 में उन्हें उत्तराखंड भेजा गया था.