Dehradun: गैस सिलेंडर लीक: प्रेमनगर में क्लोरीन गैस रिसाव, बचाव के लिए अभियान जारी
मंगलवार को, एक प्लांट में रखे गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस के रिसाव से हलचल मच गई। स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की टीम ने तुरंत सूचना प्राप्त होते ही बचाव कार्य किया। प्लांट के आसपास रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
मौके पर मौजूद एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दो से तीन लोगों को गैस के प्रभाव में आने से बेहोश होने की खबर है, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेज दिया गया है। सिलेंडर जो लीक हो गए थे उन्हें मौके से हटवाया जा रहा है और मामले की जांच भी कराई जाएगी।
प्रेमनगर क्षेत्र में हुए क्लोरीन गैस के रिसाव में स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर कर्मियों की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। एसएसपी देहरादून ने भी मौके पर जाकर राहत और बचाव के कार्यों का निरीक्षण किया, उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।