कोविड और इन्फ्लुएंजा: सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों ने बढ़ाई चिंता
Dehradun: सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों की कोविड और इन्फ्लुएंजा जांच की जा रही है। रविवार को 63 कोविड जांच की गई, जिनमें सभी के नतीजे नेगेटिव आए हैं। अलग अलग इन्फ्लुएंजा के चार नए मरीज मिले हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें एक बुजुर्ग और तीन वयस्क शामिल हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने बताया कि रविवार को इन्फ्लुएंजा के चार मरीज मिले, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है। इन्फ्लुएंजा पॉजिटिव होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है। उनकी विशेष जांच की जा रही है।
कोविड के बढ़ते मामलों के साथ ही स्वाइन फ्लू का खतरा भी बढ़ रहा है। मरीजों की जांच जारी है ताकि उन्हें सही देखभाल मिल सके। जिले में इन्फ्लुएंजा के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है, और पिछले दो दिनों में 10 मरीज मिले हैं।