ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया उद्घाटन
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने रविवार को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित छठे अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ का उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय ज्योतिष महाकुंभ में देश भर के नामी ज्योतिषाचार्यों ने भाग लिया है। ज्योतिष विद्वानों के साथ महाकुंभ में प्रसिद्ध ज्योतिषियों का संबोधन करते हुए राज्यपाल ने आयोजकों को बधाई दी और कहा कि उत्तराखण्ड में ज्योतिष शास्त्र की लंबी परंपरा रही है।
उन्होंने कहा कि ज्योतिष विज्ञान ऐसा एक विज्ञान है जिसके माध्यम से समसार में समरसता दी जा सकती है और इसमें सभी समस्याओं का समाधान निहित है। राज्यपाल ने उत्तराखण्ड में ज्योतिष के प्रचार-प्रसार के लिए इस महाकुंभ को एक अनूठा कार्य बताया और समाज हित में इसे सहेजकर रखने की आवश्यकता की बात की।
इस अवसर पर मशहूर ज्योतिषाचार्यों ने भी ज्योतिष शास्त्र के संदर्भ में अपने विचार रखे और इस अद्वितीय कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया।