भीमताल क्षेत्र में वन्य जीवों के हमले में तीन महिलाओं की मौत
भीमताल क्षेत्र में वन्य जीवों के हमले में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। जिसके बाघिन को जिम्मेदार माना जा रहा है. वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूआईआई) की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। हालांकि, इसका खुलासा नहीं हुआ है कि तीनों मामलों में एक ही बाघिन शामिल है या अलग-अलग।
वन्य जीव के हमले के बाद जांच में तेंदुओं के संकेत मिलने के बाद स्केट और बाल के नमूने वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भेजे गए थे। रिपोर्ट से पता चला कि इसमें तेंदुओं की जगह बाघ के नमूने हैं। 19 दिसंबर को तीसरी घटना के बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा में है। यदि रिपोर्ट निगेटिव आई तो बाघिन को राजाजी नेशनल पार्क में छोड़ा जा सकता है।
इस घटना में अलग-अलग तीन बाघिनों का संलग्न होने का सवाल है, जिसे जांच रिपोर्ट से सामने आने के बाद स्पष्ट होगा। इसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा जारी है और इससे बाघिन की पहचान होगी जिससे स्थिति स्पष्ट होगी।