उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तारीख आई, जानें कबसे शुरु हैं EXAMS
उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी, 2024 से शुरू होकर 16 मार्च, 2024 को समाप्त होंगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2024 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी, 2024 से 15 फरवरी, 2024 के बीच होंगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड ने शुक्रवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में एक बैठक बुलाई, जिसमें वर्ष 2024 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम का निर्धारण किया गया।
परीक्षा समिति ने निर्णय लिया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) द्वारा चलाई जाने वाली बैठक में परिषद के सभापति, सीमा जौनसारी, सचिव डॉ० नीता तिवारी, अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) महावीर सिंह विष्ट और परीक्षा समिति के सदस्यों ने उपस्थिति दी।