उत्तराखंड में पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या
हरिद्वार में रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर पार्षद के भाई पर गोली चलाई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतक प्रॉपर्टी डीलर भी था। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। घटना की जांच जल्दी की जाएगी।