देहरादून के क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र में मारपीट, देखें वीडियो
देहरादून में 2 गुटों की मारपीट का ये वीडियो वायरल होने के बाद देवभूमि की राजधानी में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं. ये पहली दफा नहीं है जब देहरादून की सड़कों पर इस तरह की गुंडई देखने को मिली है. बल्की इस तरह की खबरें आम हो चुकी हैं. हमारा शांत और सुंदर दून धीरे-धीरे यूपी-बिहार बनता जा रहा है.
सबसे पहले एक बात मैं साफ कर दूं की यूपी-बिहार या अन्य राज्यों के लोगों से मुझे कोई ईर्षा या कोई बैर नहीं है. तो अगर में ऐस कह रहा हूं की हमारा शांत देहरादून यूपी-बिहार बन रहा है तो. मैं ये सब फैक्ट्स के आधार पर कह रहा हूं..
तो सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए कैसे गुंडों की तरह दो गुट आपस में भिड़ रहे हैं. नजार देहरदून के क्लेमनटाउन क्षेत्र का है…. और 12 अप्रैल का बताया जा रहा है…. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ कुछ वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ अन्य लोगों ने वीडियो ट्वीट कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए तो फिर पुलिस हरकत में आई औऱ कार्रवाई शुरु की. पुलिस के मुताबिक ये पूरा मामल छात्रों के बीच हुई मारपीट का है… और दोनों पक्षों द्वरा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है औऱ वायरल वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने ये भी बताया की मारपीट में एक छात्र जो ग्राफिक एरा में पड़ता है उसकी सलिप्त्ता मुख्य रूप से सामने आई है जिसे यूनिवर्सिटी द्वारा
निलंबित भी कर दिया गया है. इसके साथ-सथ वीडियो में दिख रही ये दोनों गाड़ियां भी सीज कर दी गई हैं.